ChhattisgarhKCGखास-खबर

पंचायत प्रतिनिधियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

तंबाकू मुक्त, TB मुक्त एवं अनेमिया मुक्त ग्राम पंचायत पर दिया गया विशेष जोर

खैरागढ़ : कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला (Training cum Workshop) का आयोजन जिला पंचायत संसाधन केंद्र (DPRC), देवरीभाट, जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई छत्तीसगढ़ में किया गया।

कार्यशाला में तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत, अनेमिया मुक्त भारत अभियान, TB मुक्त ग्राम पंचायत, लेप्रोसी कार्यक्रम जागरूकता, फिलेरिया जागरूकता सहित अन्य एचबी जनस्वास्थ्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में खैरागढ़ एवं छुईखदान विकासखंड से सरपंच, उपसरपंच एवं पंचायत सचिव सहित लगभग 100 पंचायत प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की विषयवस्तु की प्रस्तुति डॉ. अनम फातिमा, जिला नोडल अधिकारी (NTCP) द्वारा की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर तंबाकू नियंत्रण गतिविधियों को सुदृढ़ करना एवं तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत की अवधारणा को प्रभावी रूप से लागू करना रहा। इस दौरान प्रतिभागियों को तंबाकू के दुष्प्रभाव, तंबाकू नियंत्रण कानूनों के प्रावधान तथा ग्राम पंचायत स्तर पर की जाने वाली आवश्यक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू निषेध संबंधी बोर्ड लगाए जाने, ग्रामीणों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराने हेतु नियमित जागरूकता अभियानों के आयोजन पर विशेष जोर दिया गया। पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने गांवों को TB मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही अनेमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी स्कूलों में बच्चों को प्रदान की जा रही ब्लू एवं पिंक आयरन गोलियों के नियमित सेवन हेतु बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा गांव में आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन के प्रति जनजागरूकता फैलाने की अपील की गई।

कार्यशाला का सफल आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, डीपीएम सोनल ध्रुव तथा नोडल अधिकारी डॉ. बोधन परते, डॉ. विवेक बिसेन, डॉ. अनम फातिमा एवं डीटीसी खिलेश साहू के सहयोग से संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page