सभापति शमशाद बेगम की आग्रह पर मंत्री मो. अकबर ने ट्यूबवेल की दी स्वीकृति,पेय जल संकट से मिलेगी निजात

सभापति शमशाद बेगम की आग्रह पर मंत्री मो. अकबर ने ट्यूबवेल की दी स्वीकृति,पेय जल संकट से मिलेगी निजात
पूराने नलकूप के सूखने से नगर के 5 वार्डो में 1 महिने से हो रही थी पानी की किल्लत।

बोडला : नगर के लक्ष्मी चौक स्थित 30 साल पूराने ट्यूबवेल के सूखने से वार्ड क्रमांक 1,2,3,4 व 8 के रहवासी अप्रैल महिने से पेय जल संकट जूझ रहे है। वाडवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत की सभापति शमशाद बेगम ने केबिनेट मंत्री मो अकबर से बोर खनन की स्वीकृति के लिए आग्रह की थी। मंत्री ने मांग पर सहमति की मुहर लगाते हुए बोर खनन के लिए तत्काल स्वीकृति दे दी। शुक्रवार को लक्षमी चौक मे ही भूमि पूजन के बाद ट्यूबवेल खनन किया गया। त्वरीत मांग की स्वीकृति के लिए सभापति शमशाद बेगम ने वन मंत्री मो अकबर का आभार व्यक्त किया। श्रीमति बेगम ने बताया ट्यूबवेल खनन के बाद शीघ्र ही पंप लगाने का काम किया जाएगा। जिससे राम मंदीर वाली बडी टंकी को भरा जाएगा। सभापति ने बताया टंकी के भरने से नगर के पांचो वार्डो के करीब 3 हजार लोगों को पेय जल संकट से निजात मिलेगी। जिन्हे रोज 5 से 10 टेंकर पानी की आपूर्ति की जाती है। बता दे कि नगर में 8 पंप हाऊस 3 बडी टंकियां है लेकिन गर्मी के चलते जल स्तर गिरने से 3 पंप में पानी कम आने लगी है या सूखने की कगार में है। जिससे यहां पानी की किल्लत होने लगी है। अब बोर खनन से जल्द ही पानी की संकट से छुटकारा मिलेगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, प्रतिनिधी रामचरन साहू,सभापति ओमप्रकाश शर्मा,भरत गुप्ता मौजूद रहे।