कवर्धा विधायक व केबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के अनुशंसा से ग्राम खड़ौदा खुर्द में पेयजल हेतु हुआ बोर।

कवर्धा विधायक व केबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के अनुशंसा से ग्राम खड़ौदा खुर्द में पेयजल हेतु हुआ बोर ।
पीने की पानी की समस्या का हो रहा है समाधान

कवर्धा विधानसभा के जेवडन सेक्टर क्र. 12 के ग्राम खड़ौदा खुर्द में पेयजल की समस्या को देखते हुए कवर्धा विधायक, जनसेवक मंत्री मो. अकबर भाई के अनुशंसा से ग्राम खड़ौदा खुर्द में नट मोहल्ला में बोर खनन कराया गया।
ग्राम वासियों द्वारा पीने की पानी के लिये बोर खनन का मांग लगातार किया जाता रहा है, इसी तारतम्य में ग्राम खड़ौदा खूर्द में पिछले सेक्टर बैठक में प्रभारी सुधीर दुबे के समक्ष भी इस समस्या को रखा गया, जिसपर दुबे ने मंत्री अकबर को अवगत कराया, परिणाम स्वरूप आज बोर खनन का कार्य सम्पन्न हुआ।
ग्राम पंचायत खड़ौदा खुर्द के सरपंच श्रीमति भूरी बाई साहू उपसरपंच पेखन लाल साहू ने फल फोड़कर व अगरबत्ती जलाकर विधिवत पूजा अर्चना किया ,ततपश्चात बोर खनन प्रारंभ किया गया।
पेयजल की समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए केबिनेट मंत्री मो. अकबर भाई को ग्रामवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किये , तथा प्रभारी सुधीर दुबे सत्येंद्र वर्मा मणिकांत त्रिपाठी जिला महामंत्री पुनाराम साहू को साधुवाद दिये। धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में ग्राम के जनक साहू बाला साहू बोधन साहू हरिराम साहू राजेश्वर साहू , गौत्तर निषाद रमेश नट ईश्वर नट सहित समस्त ग्रामवासी ग्राम खड़ौदा खुर्द रहे।