शासकीय हाई स्कूल बैरख में विश्व जल दिवस के अवसर पर नदी-नाले की सफाई कर जल संरक्षण के प्रति लोगो को किया जागरूक

शासकीय हाई स्कूल बैरख में विश्व जल दिवस के अवसर पर नदी-नाले की सफाई कर जल संरक्षण के प्रति लोगो को किया जागरूक

बोड़ला। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा गांव के नदी-नालो की सफाई कर जन समुदाय को जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि- ” जल ही जीवन है ” क्योंकि पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। ” सच कहते हैं, ऋषि- मुनि ज्ञानी,पेड़ लगाओ तो,गिरता है पानी ” वर्ष 1992 में रियो डी जेनेरियो में पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन हुआ था। 22 मार्च को पानी के लिए विश्व दिवस घोषित किया गया।

व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि-” जल है, तो कल है ” जल ही शक्ति है ” संयुक्त राष्ट्र संघ प्रतिवर्ष जल दिवस की विशेष थीम तय करता है। इस वर्ष का थीम ” जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाने ” पर केंद्रित है। इसलिए जल प्रबंधन एवं संरक्षण अति आवश्यक है।जल दिवस में संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा, काशीराम धुर्वे, महेश धुर्वे सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
