ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्री संजय कुमार जायसवाल BEdO के द्वारा वृक्षारोपण किया गया


कवर्धा: आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्री संजय कुमार जायसवाल BEdO के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें कार्यालय के स्टॉप श्रीमती माया कसार, संतोष चंद्रवंशी, दीपक बर्वे, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, रामेश्वर जायसवाल, इमरान खान सहित अन्य समस्त स्टॉप उपस्थित थे।