विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हाई स्कूल बैरख में पृथ्वी को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु शिक्षकों एवं बच्चों ने लिया शपथ

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हाई स्कूल बैरख में पृथ्वी को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु शिक्षकों एवं बच्चों ने लिया शपथ

बोड़ला। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांगण में 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा पृथ्वी को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने हेतु शपथ लिए । एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए वचन बद्ध हुए । इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सोहन यादव ने बताया कि ” वर्ल्ड अर्थ डे ” यानी विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने के पीछे यह कारण है कि लोग पर्यावरण के महत्व को समझे और धरती को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाये, इस दिन को ” इंटरनेशनल मदर अर्थ डे ” के रूप में जाना जाता है ।अतः आप सभी ने पृथ्वी माता को बचाने के लिए संकल्प लिए यह अच्छी पहल है ।

व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि पृथ्वी दिवस का इस वर्ष 22 अप्रैल 2022 का थीम-” हमारे पृथ्वी के लिए निवेश करे।” अतः पृथ्वी को बचाने के लिए नये तरीके खोजे एवं उसे लागू करें ।व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा कि इसकी स्थापना अमेरिका सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी।अब इसे भारत सहित 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष मनाया जाता है।कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सम्मिलित हुए ।