ChhattisgarhINDIAखास-खबर
हिंदू नववर्ष के पावन पर्व के अवसर पर हिंदू युवा मंच जिला इकाई के.सी.जी. के तत्वाधान मे बड़े हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाया गया!


चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2081 हिंदू नववर्ष के पावन पर्व के अवसर पर हिंदू युवा मंच जिला इकाई के.सी.जी. के तत्वाधान मे बड़े हर्षोल्लाश के साथ नववर्ष मनाया गया! श्री राम मन्दिर प्रांगण पंडरिया से पूजा अर्चना कर डीजे के साथ बाइक रैली निकाला गया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे जिला एवं नगर इकाई के पदाधिकारी व सदस्य सामिल थे! पूरा नगर भ्रमण करते हुए मां नर्मदा मन्दिर प्रांगण मे कार्यक्रम का समापन किया गया!