भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संयोजक श्री सुर्यप्रताप बंजारे जी ने की आम जन की समस्या का निराकरण।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संयोजक श्री सुर्यप्रताप बंजारे जी ने की आम जन की समस्या का निराकरण।
धरसींवा/दोंदेखुर्द
हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में अभी रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव के साथ साथ पूरे प्रदेश में covid 19 का दर धीरे धीरे पूरे चरम पर हैं आज प्रत्येक दिन का मामला संक्रमित व्यक्तियों में देखे तो 10000 से 15000 + तक covid मामले आ रहा हैं जिसमें हजारों लोगों की मौते भी अब तक हो गया चुका हैं। जिसको देखते हुवे रायपुर कलेक्टर के साथ साथ विभिन्न जिला के कॉलेक्टरों ने लॉकडौन का निर्णय लिए हैं।
रायपुर में आज दिनाँक 09/01/21 शाम 5 बजे रायपुर जिला लॉकडौन हो जाएगा दूसरे जिले आवाजाही भी बंद ऐसे में ग्राम पंचायत दोंदेखुर्द जहाँ अप्रैल माह का चावल 26/03/2021 को ही चावल110.000टन , शक्कर 6.930 टन,नमक 6910 टन आ गया था जिसको लॉकडौन का खबर सुनकर बिता कल दिनाँक 08/04/21 को लेट कर बाट रहे हैं जिसके कारण सोशल डिस्टेंस का न तो कोई पालन किया जा रहा और ना ही मास्क जैसे किसी भी covid 19 का सुरक्षा का ध्यान रखा गया।
हमारे गाँव दोंदेखुर्द मे covid19 जैसे वैश्विक महामारी में भी लोगो के हक का चाँवल सुसायटी संचालक और सरपंच के सांठ – गांठ के चलते गबन होते दिख रहा है , जब चावल पहले से आ चुका था तो बांटा क्यों नही गया। ग्रामीण जन सुबह 7 बजे से लाइन लगाकर खड़े है लेकिन सुसायटी संचालक ही नदारद है की वे 11:30 को आंबटन सुरु कर रहा वो भी शिकायत मिलने पर हर बार ग्रामीणों को चाँवल के लिए बहुत तकलीफ उठाना पड़ता है फिर सरपंच के द्वारा उसी को ही सुसायटी संचालन करने क्यों दिया जा रहा है समझ से परे है ।क्या ग्रामीणों से ज्यादा जरूरी सरपंच को सोसायटी संचालक की मित्रता का मोह है।इस विपरीत परिस्थिति में जब पूरी दुनिया जीवन जीने की जद्दोजहद में लगा है तो सोसायटी संचालक को जरा भी शर्म नही आ रहा है कि अभी सही समय मे लोगो को चावल वितरण किया जाए।
शासन प्रशासन के द्वारा covid19 से बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसका भी वहाँ धज्जियां उड़ाया जा रहा है यदि भविष्य में हमारे गाँव मे covid19 के मरीजों की संख्या बढ़ता है तो इस वीडियो को दिखाकर सरपंच एवं सुसायटी संचालक के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराया जाएगा जिसका जिम्मेदार सरपंच व संचालक रहेंगे ।
चावल लेने में बहुत से ग्रामीण ऐसे हैं जिनका यही चावल से गुजारा होता हैं आज जिस तरह चावल (रासन) के लिए ग्रामीण जन टूट पढ़े हैं लॉकडौन में कईयो को पता नहीं कितनो को 5 बीजे तक मिल पायेगा या नहीं सुसाइटी संचालक यहाँ नए नए लोगो को भेजता हैं और मनमानी करते रहता हैं ,इस आंबटन केंद्र में न तो सुसायटी समिति का पता और ग्राम पंचायत दोंदेखुर्द के सरपंच श्रीमती अनन्तता अम्मी रेड्डी भी सोई हुई हैं उनके पास ग्रामीण समस्या लेकर जाते हैं तो भी वे उनको धुत्कारकर भगा देते हैं ऐसे में सुर्यप्रताप बंजारे जी ने खाद्य अधिकारी मनीष यादव को इसकी जानकारी देते हुवे शिकायत किया व सरपंच के पति श्री अम्मी रेड्डी को इनके ये लापरवाही के लिए उनपर भड़के भी सुबह 7 बजे से ग्रामीण सुसाइटी खुलने के राह देखते हुवे टिका लगवाए बहुत से महिलाएं, बुज़ुर्गगण भी धूप में इन्तेजार करते रहे शिकायते मिलने पर सुसाइटी संचालक ने 11:30 को सुसाइटी में आबंटन चालू किया इसमें बहुतों को चावल नहीं मिलेगा और 10 दिन के लिए तो पूरा लॉकडौन रहेगा ऐसे में आम जन क्या करेगा उनको समझते हुवे सुर्यप्रताप बंजारे जी ने कहा कि ऐसा लापरवाही अगर बार बार हुआ तो वे ग्रामीणों के साथ ऊपर तक जाकर सुसायटी लाइसेंस को रद्द कर नए समिति को दिया जाए ऐसा सुसाइटी संचालक को कहा जिसको ध्यान में रखते हुवे तुरंत आबंटन सुरु किया गया।