ChhattisgarhKabirdham

सरताज खान उपसरपंच रौहा देवपुरा के जन्मदिन के मौके पर नेतागण व जनप्रतिनिधियो ने कार्यक्रम में पहुंच कर बधाई दी

सरताज खान उपसरपंच रौहा देवपुरा के जन्मदिन के मौके पर नेतागण व जनप्रतिनिधियो ने कार्यक्रम में पहुंच कर बधाई दी

रमज़ान के पाक मौके पर रोजेदारों के लिए दावत- ए – इफ्तार का एहतमाम किया था।

पंडरिया:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी विगत दिवस मोहंगाव एवं रुसे सेक्टर की बैठक लिए ततपश्चात कांग्रेसजनों से भेंट मुलाक़ात कर सभी लोगों का कुशल क्षेम जाना दौरे एवं जनसंपर्क के अगली कढ़ी पर सरताज़ खान उपसरपंच देवपुरा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एवं रोजेदारों के लिए दावत-ए-इफ्तार का एहतमाम किया था ।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सम्माननीय अर्जुन तिवारी प्रदेश महामंत्री, नवीन जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया, आनंद सिंह ठाकुर युवा नेता पंडरिया, शिव गायकवाड़ नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि पंडरिया अशोक चंद्रवंशी सेक्टर प्रभारी व पूर्व सरपंच रौहा, समीर मोहम्मद ज़िला उपाध्यक्ष, अकबर खान एल्डर मेन पंडरिया, नज़ीर ख़ान सरपंच मंझोली,वैभव ठाकुर, आशीष साहू, इमरान ख़ान, गनी साहू राजीव युवा मितान अध्यक्ष रौहा देवपुरा, वहीद ख़ान सचिव राजीव युवा मितान सचिव रौहा देवपुरा, दावत में मौके पर ग्रामीण जनों ने भाईचारे की मिसाल पेश की हमेशा मिलजुलकर सभी धार्मिक सामाजिक कार्य करने वाले हिंदू मुस्लिम व सभी समुदाय के लोग शामिल रहे कार्यक्रम में विक्रम यादव प्राथमिक विद्यालय देवपुरा समिति अध्यक्ष, अर्जुन साहू, भूपेंद्र चंद्रवंशी, प्रणवीर सिंह ठाकुर सचिव, संतराम चंद्रवंशी, अलखराम, धनिराम, जलेश निर्मलकर, शत्रुहन चंद्रवंशी, राकेश हाटले रोज़गार सहायक, नियाज़ ख़ान व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page