ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के जन्मदिवस अवसर के पर पंडरिया वार्ड नंबर 14 के निर्दलीय पार्षद झुलबई साहू ने अपने सभापति पद से इस्तीफा देकर कांग्रेश में हुई शामिल।

पंडरिया: आज दिनांक 15 11 20 21 दिन सोमवार को पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के जन्मदिवस अवसर के पर पंडरिया वार्ड नंबर 14 के निर्दलीय पार्षद झुलबई साहू ने अपने सभापति पद से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल को देखते हुए कांग्रेस में शामिल हुई। कांग्रेस के विधयाक ममता चन्द्राकर द्वारा पंडरिया में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झुलबाई साहू को धन्यवाद वाद ज्ञापति करते हुए बहुत ही उत्साह से फूलो का हार पहना कर स्वागत किया गया। झूलबाई ने अपने इस्तीफा पत्र को पंडरिया cmo के द्वारा सौंपा।