सुभाष चंद्र बोस जी के 125वी जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।


कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल/यातायात श्री पी.आर.कुजूर के द्वारा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों के साथ आज दिनांक-23/01/2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित सुभाष चंद्र बोस जी के 125 वी जयंती के पावन अवसर पर नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पराक्रम को याद किया गया साथ ही पुलिस कप्तान के द्वारा उपस्थित कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। नेता जी के द्वारा दिए गए नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.. जय हिन्द जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती पर उन्हें नमन कर सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा के सामने राष्ट्रगान गाया गया।