ChhattisgarhKabirdham
खेल दिवस के अवसर पर शा.उ.मा.वि. खरहट्टा में हुआ खेल का आयोजन


कवर्धा।खेल दिवस के अवसर पर शा उ मा वि खरहट्टा में व्ययाम शिक्षक उत्तम वर्मा के मार्गदर्शन में वालीबॉल रस्साकस्सी,खो खो कबड्डी आदि खेलो का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर,अध्यक्षता शाला प्रबन्धन एवम विकास समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी, लालजी चंद्रवंशी चारभाटा, दिनेश चंद्रवंशी डोंगरिया,जलेश चंद्रवंशी रेतापरा, मनोज चंद्राकर,ऋषि चंद्रवंशी,डाकोर चंद्रवंशी,स्कूल के समस्त स्टॉप एवम विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।राजीव युवा मितान के अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी वीरेंद्र चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने आभार प्रकट किया।










