ChhattisgarhKabirdham
रामनवमी के अवसर पर महेश चन्द्रवँशी के द्वारा हर वर्ष राहगीरों को बाटे जाते है प्रसादी भोजन

रामनवमी के अवसर पर महेश चन्द्रवँशी के द्वारा हर वर्ष राहगीरों को बाटे जाते है प्रसादी भोजन
AP न्यूज़ पंडरिया
मोहगांव(पंडरिया):-राम नवमी के पावन अवसर पर मननीय महेश चंद्रवंशी द्वारा अपने कार्यालय साईं सदन के पास मुख्य मार्ग मोहगांव में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इस नवमी के पावन अवसर पर प्रसादी भोजन का वितरण किया गया । इस वर्ष इस पुनीत कार्य में बच्चों का प्रसाद वितरण में विशेष सहयोग रहा । राहगीर बच्चों का लगन देखकर प्रसाद लेने से अपने आप को रोक नहीं पाए तथा गांव एवं आसपास के लोगों ने महेश चंद्रवंशी जी के पुनीत कार्य की काफी सराहना किये।