वनांचल सेंदुरखार में मड़ई मेला एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के ईनाम वितरण के अवसर पर महेश चंद्रवंशी पहुँचकर लोगो से की भेट मुलाकात

वनांचल सेंदुरखार में मड़ई मेला एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के ईनाम वितरण के अवसर पर महेश चंद्रवंशी पहुँचकर लोगो से की भेट मुलाकात

AP न्यूज पंडरिया

सेंदुरखार):- पंडरिया विधानसभा के अंतिम छोर कूई कुकदुर बनांचल क्षेत्र के ग्रामपंचायत सेंदुरखार में वादियों के बीच क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रमुखों एवं प्रबुद्ध वर्ग के सहयोग से हर वर्ष फाल्गुन महीने के अवसर पर एक दिवसीय भव्य मड़ई मेला का आयोजन किया जाता हैं। इसके साथ ही माउंटेन एलेवन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के ईनाम वितरण कार्यक्रम था।

इस वर्ष कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रधेय नंदकुमार बघेल जी(पिता जी मुख्य मंत्री)के रूप में अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चंद्रवंशी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप मे ग्राम सरपँच कुंती भागवत दास मानिकपुरी एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री मति फूलमती सुन्दर मेरावी एवं विशिष्ट अतिथि ललीत धुर्वे (जोन प्रभारी),रमेश मेरावी जी(सेक्टरअध्यक्ष),नानुकलाल गढ़े वाल जी(वरिष्ठ कांग्रेसी),कृष्णा पुषाम जी( जनपद सदस्य), महादेव सोनी(सरपँच नेऊर),बलराम पन्द्राम (सोसायटी अध्यक्ष पोलमी),फूलचंद धारवे जी(गौठान अध्यक्ष),सुखदेव टेकाम(बूथ अध्यक्ष)एवं सन्तराम जी (युवा मितान अध्यक्ष) की विशेष उपस्तिथि रही।

मड़ई मेले में आसपास बनांचल के ग्रामो का हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहते है। साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय आने वाले टीम को परूस्कृत किया गया । श्री चंद्रवंशी जी के आगमन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,एवं ग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार पश्चात सभा के संबोधन में महेश चंद्रवंशी जी ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर छत्तीसगढ़ीया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्तमान में लाये गए किसान हितैषी एवं भरोसा के बजट का विस्तृत चर्चा की तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मेले में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा । जिनके लिए महेश चंद्रवंशी जी का सहयोग का सराहना करते हुए क्षेत्रीय नेताओं एवं ग्रामीणो ने आभार व्यक्त की।

कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी के साथ मन्नु चंद्राकर जी, सतीष कोठारी जी,राकेश चंद्राकर जी,, बसंत बघेल जी,गणेश राज जी(युवा नेता),मनी राम ,गौतम शर्मा जी((प्रवक्ता) रामकुमार ठाकुरजी(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), शिव गुप्ता जी(पूर्व विधायक प्रतिनिधि), गरिमामय उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित कर जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने लिया जोइनिंग

अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित कर जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने लिया जोइनिंग AP न्यूज पंडरिया छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे, जिला सचिव लक्ष्मी लता धागेश, जिला उपाध्यक्ष, परियोजना अध्यक्ष अंजू अवस्थी, एवं जिला के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ ने बताया कि मुख्यमंत्री […]

You May Like

You cannot copy content of this page