पंडरिया :जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शाला के सभी बच्चो को न्योता भोजन में खीर पुड़ी खिलाया गया

पंडरिया :जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शाला के सभी बच्चो को न्योता भोजन में खीर पुड़ी खिलाया गया

न्योता भोजन कार्यक्रम आज दिनांक 13/03/2024 को शासकीय प्राथमिक एवम् माध्यमिक शाला सूरजपुरा कला संकुल बघर्रा में शिक्षक श्रीमती अनिता बंजारा अपने पुत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शाला के सभी बच्चो को न्योता भोजन में खीर पुड़ी खिलाया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी संकुल प्राचार्य श्री अंजोर सिंह पैकरा संकुल समन्वयक श्री भागवत राम साहू एवम् शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवम् सदस्य उपस्थित रहे न्योता भोजन के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कहा शासन द्वारा चलाए जा रहे यह योजना बच्चो स्वास्थ्य वर्धक एवम् खुशी का दिन होता है,ग्रामवासी अपने ही गांव में अपने ही बच्चो को चाहे जन्मदिन हो चाहे छट्टी कार्यक्रम या शादी ब्याह का कार्यक्रम हो इस अवसर पर अपने गांव के स्कूलों में न्योता भोजन का आयोजन कर सकते है।
