25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों को अपने मत का उपयोग करने दिलाया शपथ।


कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना/चौकी प्रभारी क्षेत्र के मतदाताओं को बिना किसी डर व भय के अपने मत का प्रयोग करने करेंगे जागरूक।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आज दिनांक-25/01/2022 को 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यालयीन अधिकारी/जवानों को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने मत का उपयोग करने शपथ दिलाया गया, साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी/कैंप में 25 जनवरी 2022 को समस्त स्टाफ को अपने मत का उपयोग करने शपथ दिलाने पूर्व में ही निर्देश दिया गया था जिस पर जिले के समस्त थाना चौकी बेसकैंप में प्रभारियों के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान का उपयोग करने अपने अधीनस्थों को शपथ दिलाया गया है, साथ ही क्षेत्रवासियों को भी किसी भी चुनाव में अपने मत का उपयोग बिना किसी से डरे या भयभीत हुए बेझिझक होकर, अपने मत का प्रयोग कर प्रत्येक नागरिक को अपने, गाँव, जिला, राज्य, एवं राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी देकर देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में अपनी अहम योगदान देने जागरूक करने कहा गया है। उक्त शपथ ग्रहण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगरे एवं समस्त कार्यालयीन अधिकारी जवान उपस्थित रहे।




