मातृ दिवस के अवसर पर जनसेवक अशोक मरावी ने वृद्धों को भेंट की साड़ी व मिठाईयां,,



वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर ग्रामीण क्षेत्र ग्राम महिडबरा के जनसेवक अशोक मरावी ने मातृ दिवस के अवसर पर माताओं को सम्मानित करने के लिए कवर्धा शहर के जिला चिकित्सालय से लगा हुआ वृध्दाश्रम में पहुंचकर घर से बेघर हुए समस्त वृद्ध माताओं की पूजा अर्चना कर साड़ी एवं मिठाई भेंट की। जिससे आज के इस पवित्र दिन को याद कर समस्त वृद्ध माताओं की चेहरों पर खुशियों की लहर उमड़ पड़ी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि इतने माताओं के साथ मिलकर मातृ दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस सृष्टि में प्रत्येक संतानों के लिए मां ही प्रथम गुरु एवं मित्र होती है इसलिए इस जग में मां का स्थान सबसे पहले है और रहेगा। मैं माताओं के लिए जितना शब्द कहुं कम ही होगा। इस अवसर पर सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के अध्यक्ष श्री देव सिंह धुर्वे, नरेन्द्र मरावी सहित वृध्दाश्रम के समस्त वृद्धजन एवं स्टाफ उपस्थित रहे।