ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
लोहरा:बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र के होटल,कबाड़,एवम अन्य प्रतिष्ठान -संस्थानो को चेक कर बाल श्रम नियोजित नही करने,इससे संबंधित पोस्टर संस्थानों में चस्पा करने समझाईस दी गई।

लोहरा:बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र के होटल,कबाड़,एवम अन्य प्रतिष्ठान -संस्थानो को चेक कर बाल श्रम नियोजित नही करने,इससे संबंधित पोस्टर संस्थानों में चस्पा करने समझाईस दी गई,एवम बच्चो को covid 19 से बचने के उपायो की जानकारी देकर उनके वर्तमान परिस्थितियों में पढ़ाई की जानकारी लेकर उन्हे मास्क का वितरण भी किया गया।।
