कवर्धा :- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने किया ध्वजारोहण
कवर्धा :- पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08:00 बजे ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर.मण्डावी, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके, उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, एंव कार्यालयीन अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे। तिरंगा फहराते समय प्लाटून द्वारा सलामी दी गई तथा ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाए दी गई।
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने किया अभिनव पहल।
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का सम्मान करते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक भेंट देकर भविष्य में किसी प्रकार की समस्या या परेशानी होती है, और कबीरधाम पुलिस आपके किसी भी प्रकार के काम आ सके तो यह हमारी खुशकिस्मती होगी कहकर बुजुर्गों का सम्मान हम सब को करना चाहिए कहा गया।
बालगृह के बच्चों के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनरल नॉलेज एवं आवश्यक पुस्तकों का सौजन्य भेंट किया गया।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु जिले के हॉकी खेलने वाले खिलाड़ियों को हॉकी एवं आवश्यक खेल की सामग्री तथा बेसबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों को बेसबॉल खेल सामग्री भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।