स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ….

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ….

बोड़ला : देश में आजादी का 75 वें वर्ष के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्याम मसराम,शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्राचार्य सोहन कुमार यादव,उप सरपंच नरेन्द्र धुर्वे, व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में कबड्डी खेल का शुभारंभ किया गया ।

कबड्डी शुभारंभ में रानीदहरा एवं बैरख के प्रतिभागियों द्वारा खेला गया जिसमें बैरख 15 अंकों से विजयी रहा ।तत्पश्चात अमेरा ए टीम के साथ चोरभटठी, जिसमें अमेरा 44 अंकों से विजयी रहा ।उसके बाद मंडलाटोला के साथ बैरख ए टीम, जिसमें मंडलाटोला 30 अंकों से विजयी रहा ।अमेरा सी टीम के साथ रानीदहरा बी टीम, जिसमें अमेरा 37 अंकों से विजयी रहा ।इस प्रकार प्रथम पुरस्कार अमेरा सी टीम को 1500 रू एवं शील्ड,द्वितीय पुरस्कार मंडलाटोला टीम 500 रू एवं शील्ड एवं सांत्वना पुरस्कार दोनों फाइनल टीम बैरख एवं अमेरा ए टीम को 100-100 रू एवं बेस्ट रेडर लक्ष्मण धुर्वे, बेस्ट कैचर-विष्णु धुर्वे को मुख्य अतिथियों ग्राम पंचायत बैरख के सरपंच श्याम मसराम जी एवं पंचम वर्मा जी एवं व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया खेल सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।



