ChhattisgarhKabirdham
हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सतनामी समाज बोड़ला के द्वारा स्वल्पाहार और फल-फूल वितरण कर किया गया स्वागत


बोड़ला। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विकम्र संवत 2079 के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई,जिसका स्वागत अभिनन्दन का कार्य सतनामी समाज बोड़ला द्वारा किया गया।जिसमें फल फूल व श्रीफल भेटकर तथा यात्रा में स्वल्पाहार जल वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्य.जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सत्यवंसी,जिला मीडिया प्रभारी रुपेश भट्ट,लखनी बंजारे, लेखराम चतुर्वेदी, अजय बंजारे,नैनदास मिरी,नैनदास बंजारे,सोमेश बंजारे,विजेश चतुर्वेदी, विजय बंजारे,जन्ना,मनोज,अमन,आदि उपस्थित रहे।