ChhattisgarhINDIAखास-खबर

गुरु बालकदास जयंती के उपलक्ष्य में गुरु बालकदास समिति के तत्वाधान खैरागढ़ में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास के पुत्र राजा गुरु बालकदास की जयंती के उपलक्ष्य में, राजा गुरु बालकदास समिति के तत्वाधान में 29 सितंबर को खैरागढ़ में किया गया विविध आयोजन। नगर में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु खुशवंत आरंग विधायक, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रतिकरण छ.ग. शासन एवं समस्त सतनामी समाज जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई की उपस्तिथि में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। शोभा यात्रा में गुरु बालकदास की झांकी को साउंड सिस्टम, पंथी व अखाड़ा के साथ स्व दिलीप सिंह मंगल भवन से रैली के रूप में निकाली गई जिसको इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से बस स्टैंड से मुख्य मार्ग होते हुवे इतवारी बाजार से खैरागढ़ नगर भ्रमण कर पुनः शोभा यात्रा दिलीप सिंह मंगल भवन पहुंचा। शोभा यात्रा में सतनामी समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। शोभा यात्रा समाप्त होने के बाद स्व दिलीप सिंह मंगल भवन में गुरु खुशवंत व कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगो द्वारा गुरु बालकदास की तेल चित्र की पूजा कर माल्यार्पण किया गया। जिसके पश्चात गुरु खुशवंत ने सभा को संबोधित किया गया। जिसमे गुरु खुशवंत ने राजा गुरु बालकदास की जीवनी उनके द्वारा सर्वसमाज के लिए किए संघर्ष, उनके राजा बनने से लेकर उनके बलिदान का इतिहास बताया साथ ही गुरु घासीदास के उपदेशों को बताया जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में 1500 से अधिक की संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे। सफल कार्यक्रम को लेकर गुरु बालकदास समिति के अध्यक्ष उमेश कोठले ने आयोजक समिति के संरक्षक शत्रुहन घृतलहरे, कमलेश कोठले, संदीप सिरमौर, ज्ञानदास बंजारे, कार्यक्रम प्रभारी यशवंत कोठले, सह प्रभारी गणेश मार्कण्डेय, उपाध्यक्ष पप्पू पात्रे, सचिव दीनू प्रकाश भारती, सह प्रभारी गणेश मार्कण्डेय, राकेश पात्रे, लक्ष्मण लहरे, अजय डहरे के साथ समिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page