ChhattisgarhKabirdham
भक्त मां कर्मा जयंती के अवसर पर ग्राम पौनी में कर्मा माता का झंडा फहराया गया

भक्त मां कर्मा जयंती के अवसर पर ग्राम पौनी में कर्मा माता का झंडा फहराया गया

Ap न्यूज़: भक्त मां कर्मा जयंती के अवसर पर हमारे ग्राम पौनी में कर्मा माता का झंडा फहराया गया, और आरती पूजन कर, मां कर्मा की जीवनी कथा का साहू समाज के युवाओं में ऊर्जा का संचार किया, जिसमे हमारे ग्राम के युवा पीढ़ी काफी गर्व महसूस किया, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे, प्रदेश मंत्री विष्णु प्रसाद साहू , मोती राम साहू, दिनेश साहू ,भगवानी साहू, राजू साहू, गिरीश साहू, मुकेश कुमार साहू, रिखी साहू, रामखिलावन साहू, रामकिशन साहू, छवि साहू, शावत साहू, जलेश्वर साहू, भुनेश्वर साहू, परमेश्वर साहू, और अन्य उपस्थित रहे,