पुलिस अधीक्षक भा पु से त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर लगातार जिला में चलाया जा रहा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही अभियान।


दिनांक 20.03.2024

जिले में शराब पीकर वाहन न चलाने व हेलमेट पहनने पुलिस अधीक्षक की अपील।

  • यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा शराब पिए हुए दो वाहन चालकों पर की गई मोटर व्हीकल एक्ट की कड़ी कार्यवाही ।

खैरागढ़- दिनांक 20 मार्च फरवरी 2024 को जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल (आईपीएस) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पांडे के दिशा निर्देश पर जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने एवं शराब पीकर वाहन चलाने से होने वालीमृत्यु ,गंभीर चोट जैसी बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जिले के सभी थानों एवम यातायात शाखा खैरागढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ जिसके परिपालन में यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व मे यातायात स्टाफ के द्वारा शनि मंदिर में चेकिंग पॉइंट लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट कार्रवाई किए जाने के दौरान 2 व्यक्ति , कैलाश केसरिया पिता स्वर्गीय मोहनदास केसरिया उम्र 34 वर्ष निवासी बाजार अतरिया तथा दूसरा व्यक्ति अनिल वर्मा पिता उत्तम वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिंगली चौकी जालबंधा को चेक करने पर शराब पिए हालत में वाहन चलाते पाया गया जिससे उनके विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट तथा अन्य वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वहां चालको पर कुल 17 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले गाड़ियों को गाड़ियों को जप्त कर पृथक से न्यायालय पेश किया जा रहा है पुनः यातायात के नियमों के अवहेलना करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी इसकी भी समझाइश दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस अधीक्षक के0सी0जी0 के निर्देशन में सूदखोरो पर चलाया जा रहा विशेष अभियान

दिनांक 21.03.2024 जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के0सी0जी0 पुलिस के द्वारा आम जन से अपील जरूरत मंदो को कर्ज देकर मोटी रकम ब्याज में वसूल कर प्रताड़ित करने वाले सूदखोरो का दे जानकारी सूदखोरों के विरूद्व छ0ग0 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत की जा रही कार्यवाही विवरणः-  पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल […]

You May Like

You cannot copy content of this page