महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विधायक ममता चंद्राकर ने किया गुढ़ा, चचेड़ी और कोयलारी का दौरा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विधायक ममता चंद्राकर ने किया गुढ़ा, चचेड़ी और कोयलारी का दौरा

Ap न्यूज़: पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला विधायक ममता चन्द्राकर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए ग्राम पंचायत गुढ़ा एवं मां सप्त् चण्डी महायज्ञ ग्राम चचेड़ी एवं श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ ग्राम कोयलारी में नारियल भेंट कर समस्त क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि की कामना किया।जिसमें ममता चन्द्राकर के साथ . नरेश चन्द्राकर विधायक प्रतिनिधि ब्लॉक कवर्धा शिवेंद्र चन्द्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अन्य पिछड़ा वर्ग फागू राम चन्द्राकार सरपंच ग्राम पंचायत ज्ञानपुर अश्विनी साहू सरपंच ग्राम पंचायत गुढ़ा भिरेन गोस्वामी ,आरिफ खान शाला विकास समिति अध्यक्ष,अमर सिन्हा,रज्जू ध्रितलहरे , जवाहर साहू अध्यक्ष गौठान समिति गुढ़ा देवनंद सोनी सेक्टर प्रभारी चचेड़ी गुढ़ा राजेन्द्र देवांगन शिव देवांगन अंगद चन्द्राकर विशाल तिवारी मोनू तिवारी रामशरण चन्द्रवंशी रामगणेश चन्द्राकर ग्राम चचेड़ी कृष्णा चन्द्राकर लोकनाथ चन्द्राकर जकला चन्द्राकर संतोष चन्द्राकर गिरधारी चन्द्राकर व ग्रामवासी उपस्थित थे।