महाबली बजरंगबली एवं देवों के देव महादेव व माता पार्वती जी की मंदिर वार्ड नं.06 बजरंग चौक गंडई कोपेभाठा में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संजु (राजा) ठाकुर , विश्वराज ताम्रकार एवं वार्ड 06 के पूर्व पार्षद शानू खान एवं मनीष चंदेल के विशेष प्रयास से महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया


गंडई -कोपेभाठा दिनांक 08/03/2024



गंडई कोपेभाठा वार्ड नं. 06 में संकट मोचन श्री हनुमान जी एवं भगवान शिव -माता पार्वती मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण कर धूमधाम व अति उत्साह पूर्वक मनाया गया।
नगर पंचायत गंडई में वार्ड क्रमांक 06 में स्तिथ महाबली बजरंबली एवं देवों के देव महादेव व माता पार्वती के मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज सुबह से भक्तजनों की उमड़ी भीड़ और बम बम भोले ,ॐ नमः शिवाय की मधुर आवाज गूँजने लगी । आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे दिन नगर व वार्डवासी भक्ति में लीन रहे ।मंदिर में भक्तजनों के लिए प्रसाद ,पेयजल की व्यवस्था विशेष रूप से संजू (राजा) ठाकुर , विश्वराज ताम्रकार ,एवं वार्ड 06 के पूर्व पार्षद शानू खान , एवं मनीष चंदेल के सहभागिता से मंदिर की साफ-सफाई कर भक्तों के लिए प्रसादी व पेयजल की व्यवस्था किया गया एवं गंडई चौक से जो महादेव भक्तों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी उनके लिए भी हनुमान जी मंदिर के सामने प्रसाद एवं जल की व्यवस्था किया गया था ।राहगीरों को भी प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय राजपूत,भुरू यादव,आशीष मेरावी,अशवनी मेरावी,राजकुमार साहू,चंद्रेश जैन,मिथलेश यादव,सुरेश यादव,जग्गा,कमलेश नेताम,विशाल,निखिल राजपूत,दीपक राजपूत,अनुराग ताम्रकार,रोहन ताम्रकार,नेमेश,टोकेश यादव,रूपेश यादव एवं अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे