हिन्दू नववर्ष पर वनांचल रेंगाखार हुआ भगवामय , हर गली चौराहे में भगवा ध्वज की झलक , कलश यात्रा में झूम उठे भगवाधारी

हिन्दू नववर्ष पर वनांचल रेंगाखार हुआ भगवामय , हर गली चौराहे में भगवा ध्वज की झलक , कलश यात्रा में झूम उठे भगवाधारी

AP न्यूज़: हिन्दू नववर्ष पर वनांचल रेंगाखार में भव्य कलश यात्रा के साथ रैली का आयोजन वनांचल सनातनी मित्र मंडल के द्वारा निकाला गया। जिसमें धर्मप्रेमी अपने आप को झूमने से नही रोक पाए , वनांचल के युवा वर्ग अब धर्म के प्रति जागरूक नज़र आए जय श्री राम के नारे व भगवा ध्वज लहराते हुए श्री राम भक्तों की दहाड़ वनांचल रेंगाखार में देखने को मिला । इतिहास में पहली बार वनांचल रेंगाखार में इतना सुंदर कलश यात्रा के साथ रैली के आयोजन से सनातनियों का मन गदगद हो उठा , श्री राम भक्तो ने इस पावन पर्व पर श्री राम मंदिर में 501 दीप प्रज्वलित कर नववर्ष का स्वागत किया।भव्य कलश यात्रा से नववर्ष का आगाज हुआ और ढलती शाम भारत माता की आरती कर सनातनी इस पुनीत कार्य के भागी बने।