जिला मुख्यालय में हुवे दो गुटों के बीच विवाद पर “”आनंद सिंह””की अपील की – देश से बड़ा कोई धर्म नहीं शांति बनाए रखे युवा।
मै आनंद सिंह – आप समस्त जिले वासियों सहित खास तौर पर हमारे जिले व कबीरधाम मुख्यालय के समस्त युवा वर्गो से अपील करता हूं कि आज जो वर्तमान में जिले के मुख्यालय में दो गुट के बीच विवाद हुआ है उसे “”शांति पूर्वक समाप्त”” करे तनाव की स्थिति को ठीक करे ना की उस तनाव विवाद में फस कर उसे एसा रूप देवे जिससे कल हम सभी को उससे हर प्रकार की व्यक्तिगत,समाजिक,मानसिक, शररिक,आर्थिक व प्रशासनिक झती पहुंचे गलती जिसकी भी है उन्हे प्रशासन व पुलिस के माध्यम से न्यालय को दण्ड देने दे ना की किसी के भड़कावे में आकर कानून को अपने हाथ में लेकर खुद अपराधी बने शांति बनाए और दूसरो को भी शांति से काम करने की सलाह देवे – आनंद सिंह
धर्म,समुदाय या कोई भी व्यक्ति हमारे क्षेत्र,जिले,राज्य और प्रमुख रूप से देश से बड़ा नहीं इसलिए इस विवाद को यही समाप्त कर आपस के मनमुटाव को दूर करें इसी मे हम सभी का भला होगा कानून को अपने हाथ पर ना ले समझदारी से काम करें – आनंद सिंह
समस्त सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया,सोशल साईड,के संचालकों,एडिटर्स व ग्रुप के एडमिन सभी सदस्यों से मेरा आग्रह है कि आप सभी अपने अपने साईड में किसी हुई गलत पोस्ट को ना डालने देवे खास तौर पर समाजिक धार्मिक गलत पोस्ट अगर संभव हो तो ग्रुप को दो दिनों के लिए ओनलिय एडमिन कर देवे।