जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भूनेश्वर चन्द्राकर के माँग पर सक्रिय रूप से जिला पंचायत सभापति विजय शर्मा ने कल कृषि स्थाई समिति के बैठक में दिनांक – 7 जून 2021
कृषि उत्थान और कृषक कल्याण के विषय को लेकर अभूतपूर्व प्रस्ताव पारित किया गया जिसके तहत रवेली, कवर्धा एवं मरका में – ज़िला सहकारी बैंक की नई शाखा प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ मरका, कृतबांधा और चचेडी समिति को मिलाकर किसान भाइयों की असुविधा को देखते हुए मरका में जिला सहकारी बैंक का शाखा खोलने का निर्णय लिया गया कर इस अवसर पर कृषि स्थाई समिति के सदस्य रामकुमार भट्ट, रामकृष्ण साहू, रामचरण साहू (प्रतिनिधि), DDA श्री डड़सेना जी तथा सभी सम्माननीय अधिकारियों उपस्थित रहे इस बैठक में प्रस्ताव पारित होने पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हु एवं किसान भाइयों के लिए ये सुविधा मिल का पत्थर साबित होगा…