भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कबीरधाम द्वारा महात्मा ज्योतिबा गोविंद राव फुले जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं सभी समाज प्रमुखों का जिलास्तरीय विशाल सम्मान समारोह

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कबीरधाम द्वारा महात्मा ज्योतिबा गोविंद राव फुले जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं सभी समाज प्रमुखों का जिलास्तरीय विशाल सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कवर्धा, जिला कबीरधाम राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू जी के मार्गदर्शन में व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक जी के नेतृत्व में *महात्मा ज्योतिबा गोविंद राव फुले जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं जिला के सभी समाज प्रमुखों का तथा छात्र/छात्राओं एवं वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


इस जिला स्तरीय विशेष सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक साहू जी के मार्गदर्शन में, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राकेश चंद्राकर जी के द्वारा माँ भारती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला, शाल, श्रीफल, एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक जी ने महात्मा ज्योतिबा गोविंद राव फुले जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर सभी को जिला कबीरधाम की ओर से स्वागत – वंदन- अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । महात्मा ज्योतिबा फूले जी महान समाज सुधारक थे एवं उन्होंने अपने जीवन काल खंड में समाज को सुधारने के लिए अनेक कार्य किए है। उन्होंने समाज को अच्छा संदेश देने का काम किया है और इसी परिपेक्ष में आज आप और हम सब यहां एकत्रित हुए हैं जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने जिला कबीरधाम की ओर से सभी आए हुए अतिथियों का एवं सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत वंदन करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जन्म जयंती पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा यह कार्यक्रम सराहनीय है, और निश्चित रूप से ओबीसी वर्ग में अनेक समाज वर्ग आते हैं, और यह हमारा सौभाग्य है की आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले का सम्मान एवं समाज प्रमुखों का सम्मान करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम को जिला प्रभारी होरीलाल सिन्हा जी प्रदेश मंत्री एवं संभाग प्रभारी खिलावन साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राकेश चंद्राकर जी के द्वारा बहुत ही सारगर्भित मार्गदर्शन देते हुए उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए साथ-साथ उनके द्वारा किए गए अनेक कार्यों का समावेश करते हुए उनके द्वारा किए गए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि मुझ जैसा एक सामान्य सा कार्यकर्ता को असंख्य समाज का प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, कहा कि,नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा बनने के पश्चात सभी जिला का लगातार दौरा करते हुए आज कबीरधाम जिला के बाबा भोरमदेव राजा के धरती में मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। और अपने स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कबीरधाम के सभी पदाधिकारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किये। और इस महत्वपूर्ण विशाल सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए पूरी टीम का भूरी भूरी प्रशंसा किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री सम्माननीय विजय शर्मा जी ने सभी समाज प्रमुखों का सम्मान करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा गोविंद राव फुले जी श्रेष्ठ विचारधारा के साथ समाज सुधारक के शिल्पीकार थे। उन्होंने अपने जीवन में अनेकों श्रेष्ठतम कार्य किए हैं जिसके लिए आजका दिन 11 अप्रैल को प्रतिवर्ष उनको विशेष रूप से याद किया जाता हैं। उन्होंने सभी समाज प्रमुखों का नतमस्तक हो करके चरण वंदन करते हुए मिले आशीर्वाद के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किये। व सम्मान समारोह कार्यक्रम के उत्कृष्ट व सफल आयोजन के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री के साथ-साथ सभी जिला पदाधिकारीयों को बहुत-बहुत बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत की संस्कृति और सभ्यता को लौटाने वाले, अंग्रेजों के गुलामी एवं निशानी को समाप्त करने वाले, 500 सालों बाद करोड़ भक्तों को उनके महाप्रभु रामलला का दर्शन कराने वाले,एवं विरासत राम मंदिर का निर्माण करने वाले, भारत देश को उन्नत राष्ट्र बनाने वाले, पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाने वाले, कश्मीर से धारा 370 हटाने वाले, तीन तलाक कानून, व, NRC, CAA लागू करने वाले, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले, गरीब के कल्याण करने वाले, किसानों को समृद्ध व शक्तिशाली बनाने वाले, जवानों का मनोबल बढ़ाने वाले, बेरोजगारों को नौकरी देने वाले, और मातृशक्तियों का वंदना करने वाले,ऐसे अपने सभी गारंटियों को पूरा करने वाले, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को शिरोधार्य करने वाले, हमारे देश के यशस्वी प्रधान सेवक के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए,कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज प्रमुखों से एवं कार्यकर्ताओ से निवेदन करते हुए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे जी को प्रचण्ड बहुमत से विजयी दिला करके, पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय जन नेता व यशस्वी प्रधानमंत्री को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए विशेष आग्रह किये। इस विशाल सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मान पाकर सभी जन समुदाय भाव विभोर हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए अन्य सभी प्रदेश पदाधिकारी के रूप में प्रदीप केवर्थ कार्यकारिणी सदस्य, रामकृष्ण साहू जी कार्यकारिणी सदस्य, सुदर्शन साहू जी कार्यकारिणी सदस्य, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी जी, जिला महामंत्री संतोष पटेल, क्रांति गुप्ता, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीराम साहू, गौ सेवा आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत रामदास शिरोमणि जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामविलास चंद्रवंशी, लालाराम साहू, जिला महामंत्री गजपाल चंद्राकर,योगेश साहू कोषाध्यक्ष, भूषण साहू जिला मीडिया, गजपति साहू शोशल मीडिया, महेतरु कश्यप, सभी मंडल अध्यक्ष के रूप में लव निर्मलकर, संतोष साहू, बिसेन कौशिक, रामखेलावन साहू, खेदु कुंभकार, पवन कुम्भकार, शिव साहू, मनहरण कौशिक नगर पालिका अध्यक्ष, कुंभकरण सिन्हा, राजू पटेल, जयसवाल समाज के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा , परदेसी पटेल, साहू समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष पति राम साहू , एवं अन्य सभी समाज के समाज प्रमुखों के साथ-साथ भाजपा परिवार एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी गण, सभी मंडल पदाधिकारी एवं अन्य सभी ज्वेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ. नारायण साहू जी के सफल संचालन एवं कार्यक्रम के अन्त में डॉ भूषण साहू जी के द्वारा उपस्थित हुए सभी अतिथियों का व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।
