ABVP इकाई पांडातराई के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के शुभ अवसर पर.. मिशन साहसी योजना अंतर्गत आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया है
पंडरिया / पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के द्वारा आज रानी लक्ष्मीबाई जयंती के शुभ अवसर पर मिशन साहसी योजना अंतर्गत आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा की कूट विश्वास सिखाया जा रहा है। आयोजन स्थान गुप्ता धर्मशाला पांडातराई में तीन दिवसीय मिशन साहसी का आयोजित किया गया है जो दिनांक 19/11 /2021 से 21/11 /2021 तक चलेगा साथ ही रानी लक्ष्मीबाई जयंती के शुभ अवसर पर माल्यार्पण व संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर भारत जी ,थाना प्रभारी पांडातराई ,व नर्स स्टाफ और सभी अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संगीता चंद्रवंशी, जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ,नगर मंत्री शेष नारायण चंद्रवंशी, पूर्व नगर कामता प्रसाद निर्मलकर ,जिला सह sfd प्रमुख चमन निर्मलकर, अकाश वर्मा, मिथलेश साहू, शिव भजन वर्मा ,बिट्टू बंजारे, शरवन,तुलसी, अजय, राकेश यादव ,संजय साहू, अशवन,अंकिता गुप्ता ,प्रिया पांडेय, नेहा साहू ,लक्ष्मी मल्लाह, निकिता कुंभकार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे