पोलमी मातृ दिवस के पावन अवसर पर समाज सेवक अशोक मरावी के द्वारा हर्षोंउल्लास से मनाया गया मातृ दिवस




वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर ग्रामीण क्षेत्र महीडबरा के जनसेवक अशोक मरावी के द्वारा आज मातृ दिवस के शुभ अवसर में महीडबरा पंचायत के समस्त मातृ शक्ति के साथ सभी को मिठाई वितरण कर किया गया मुंह मिठा और सभी माताओं के साथ मिलकर मातृ दिवस मनाया गया। और सभी माताओं का आशीर्वाद लिया। बहुत ही कम उम्र मे अशोक मरावी ने समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं ऐसे लुट मार के दौर मे भी ऐसे सज्जन पुरुष देखने को नही मिलता जहॉ पर अशोक मरावी के द्वारा कई प्रकार से सेवा का कार्य किया जा रहा है वहीं पर आज भी मातृ दिवस मे माताओं के साथ मिलकर मातृ दिवस मनाया गया,अशोक मरावी ने कहा कि मेरा सौभाग्य हैं कि आज मैं इतनी माताओं के साथ मिलकर आज मातृ दिवस मना रहा हूं। इस सृष्टि में मां का स्थान सबसे पहले हैं और सबसे पहले ही रहेगा , मॉ का कोई विकल्प नही है , कहा जाता है कि पुत कपुत हो सकता है लेकिन माता कुमाता नही, सृष्टि मे जीवन अगर सम्भव है तो केवल हमारी ममतामयी करूणामयी माताओं के कारण ही सम्भव है, मां का स्थान इस जग में कोई नहीं ले सकता। भगवान से भी ऊपर किसी का दर्जा हैं तो वह हैं मां, मैं मां के लिए जितना शब्द बोलूं कम पड़ जायेगा, मै मातृ दिवस पर सभी माता बहनो और देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं और मै सभी युवा भाईयों व देशवासियों से अनुरोध कर्ता हुं कि आप सभी अपने माता पिता गुरूओं की सेवा करें पुजन करें व आदर सम्मान जरूर करें आप सभी को पुनः मातृ दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।