अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक दिन के लिए कलेक्टर बनेगी,अर्चना केवट दो बच्चियों को मनचलों से बचाया था|

कटनी:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक दिन के लिए कलेक्टर बनेगी,अर्चना केवट दो बच्चियों को मनचलों से बचाया था।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कटनी जिले की एक दिन की कलेक्टर बनेगी बेटी अर्चना केवट,हम सब के लिए गर्व की बात है कि,कुछ दिन पूर्व बहादुर लड़की ने दो बच्चियों को मनचलों से बचाया और उन मनचलों को सलाखों के पीछे भेजवाया था| अर्चना केवट ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सक्रिय कार्यकर्ता थी| एक दिन की कलेक्टर बनने का यह निर्णय समाज मैं बेटियो को प्रोत्साहित करेगा,जिससे आने वाले भविष्य में हमारे देश के बेटी एवं महिलाओं को आगे बढ़ने एवं गलत के विरोध आवाज उठाने मैं कारगी साबित होगा| और जिस तरह अर्चना केवट ने अपनी बहादुरी की परिचय देते हुए 2 बच्चों की जान बचाई यह बहुत ही गर्व की बात है|