गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

कवर्धा। कार्तिक पूर्णिमा गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के द्वारा प्रेरित, श्री योग वेदांत सेवा समिती कवर्धा के मार्गदर्शन में, युवा सेवा संघ कवर्धा के सदस्यों के द्वारा, राधा-माधव गौशाला के सामने स्थित,भोरमदेव आश्रम छपरी में करीब 300 गरीब आदिवासी परिवारों में,विशाल भंडारे का आयोजन किया। साथ ही जरूरतमंदों में जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गयाl इस मौके पर छपरी, टेणगीमुहा, विजयढाप, छेरकी,भेंदा एवं भोरमदेव के गरीब आदिवासी परिवारों में आम भंडारे के साथ साथ ठंड से बचने के लिए कंबल,साल,साड़ी, टिफिन डिब्बा,छोटे-छोटे बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर एवं नगद दक्षिणा भी भेट किया गया।
पूज्य बापू जी के द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के मार्गदर्शन में ,बाल संस्कार,महिला मंडल,एवं युवा सेवा संघ कवर्धा के सदस्यों के द्वारा समय-समय पर समाज उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प चलाए जाते हैंl जिनमें से एक,गरीब आदिवासी परिवारों में “भोजन करो, भजन करो, साथ ही नगद दक्षिणा पाओ” सेवायोजना चलाया जाता है। यह योजना विश्व में चलने वाली एक अनूठी एवं एकमात्र योजना हैं। जो गरीब आदिवासी परिवारों के उत्थान के लिए चलाया जाता है।और इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारतवर्ष में पूज्य बापू जी के द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ के सदस्यों के द्वारा आदिवासी परिवारों के उत्थान के लिए किया जाता है।

आदिवासी क्षेत्र में हुए इस भंडारे कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण चंद्रवंशी,सहकोषाध्यक्ष गणेश साहू,कपूरचंद ठाकरे,बी.आर. साहू, युवा सेवा संघ के सेवाधारी तोकेश्वर साहू, उदय राजपूत, गुलशन यादव, बाल संस्कार सेवाधारी गुनीराम लहरे, बलराम कौशिक,अमन कौशल,हर्षन, जयसवाल संजय विश्वास भाई,अरुण साहू,जलेश्वर नामदेव एवं महिला मंडल से शितली वर्मा,शांति नागवंशी,कांति साहू, लक्ष्मी साहू, तारिणी साहू, इत्यादि सेवाधारी उपस्थित रहे।
योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि जन समाज के कल्याण एवं उसके सर्वांगीण विकास के लिए संत श्री आशारामजी बापू ने पिछले पांच दशकों से अथक प्रयास किया हैं। तथा विभिन्न प्रकल्प चलाये हैं। पूज्य बापूजी की प्रेरणा से समाज उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं। जिनमें मुख्यता
तुलसी पूजन, मात्री-पितृ पूजन,निशुल्क 17000 बाल संस्कार केंद्र, गुरुकुल,व्यसनमुक्ति अभियान, युवाओं में देशभक्ति जागृत करने के लिए देशभक्ति यात्रा, पर्यावरण सुरक्षा,युवाधन सुरक्ष अभियान, गौसेवा, प्राकृतिक आपदाओं में मद,कैदी उत्थान, सत्सहिय वितरण,गरीबों आदिवासी इलाको में भंडारण कार्यक्रम आदि से समाज को उन्नत कर रहे हैं।
पूज्य बापूजी ने देश व समाज की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन लगाया है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्त्वों से समाज की उन्नति नहीं देखी जाती है। ऐसे लोगों के द्वारा षड्यंत्र के तहत पूज्य बापूजी को जेल भिजवाया है। पूज्य बापू जी के निर्दोष होने के विभिन्न सबूतों के बावजूद भी उन्हें विगत 9 वर्षों से उनके लड़खड़ाते स्वास्थ्य के बावजूद भी इलाज के लिए एक दिन भी पैरोल नहीं दी गई है। वहीं कई अपराधी अपराध करने के बावजूद भी छूट जाते हैं।


