खैरागढ़ : स्वतंत्रता दिवस के 77वें मौके पर जिला पंचायत के सहकारिता उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू ध्वजारोहण और समारोह में विभिन्न जगह शामिल हुए.

खैरागढ़ : स्वतंत्रता दिवस के 77वें मौके पर जिला पंचायत के सहकारिता उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू ध्वजारोहण और समारोह में विभिन्न जगह शामिल हुए.


जिला पंचायत के अपने वार्ड मुख्यालय मुढ़ीपार, ग्राम पंचायत झीकादाह में पंचायत-स्कूल के ध्वजारोहण, ग्राम पंचायत जुरलाकला के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. सभी जगहों पर ग्राम पंचायत और छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों में भूपेंद्र सिंह ठाकुर, नरोत्तम सिन्हा, गौतम चंद जैन, डॉ नागेश सिमकर, भोलाराम साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ संतोष साहू, खुमानदेशलहरे, सफल कृषक जीधन साहू, भुवनेश्वर वर्मा, सरपंच रेखा जनक पाल, उप सरपंच प्रवीण सतोड़े, तिरिथ बंजारे, निलेश यादव, जैनेंद्र साहू, कीर्तन देशलहरे, सरपंच संतोष बंजारे, डॉ टीभन साहू, चंदन ठाकुर, विमल बोरकर, देवराज रजक, शिक्षक साथीगण आर एल बंजारे, अर्जुन चंद्रवंशी, हीराराम उइके, कमल साहू, कार्तिक साहू, लोमेश्वरी साहू, युगल किशोर साहू आदि शिक्षकगणों के साथ भारी मात्रा में सभी जगह वरिष्ठ नागरिक गण जनप्रतिनिधि महिलाएं युवा छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे.
अपने उद्बोधन में विप्लव साहू ने कहा हमें अंग्रेजों की गुलामी से तो आजादी मिल गई अब साथ ही शिक्षा अज्ञानता असमानता और भेदभाव के साथ-साथ कई प्रकार आर्थिक और सामाजिक बुराइयों से भी आजाद होना पड़ेगा. तकनीकी के इस दौर में हमारे नैतिकता में बहुत गिरावट आई है और नैतिकता का दामन छोड़कर हम तरक्की नहीं कर सकते.
ग्राम पंचायत जुरलाकला के मुख्यालय में अपने अध्यापन जीवन के 16 साल देने वाले प्राथमिक शाला के प्राचार्य अंजोर दास सायतोड़े के विदाई समारोह भी रखा गया था, जिसमें विप्लव साहू ने कहा कि वह 2 वर्ष छोड़ने से सतोड़े जी के अध्यापन कार्य से वंचित रह गए.
हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता के इस महापर्व में शामिल हुए और रंगारंग फिल्म संगीत और लोक संगीत के साथ भाषण और अन्य कलाओं में रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए आजादी इस महापर्व को जोश-खरोश और उल्लास के साथ मनाया गया.