राजीव गांधी जयंती पर राजधानी रायपुर को मिलेगी 3 बड़ी सौगातें, सीएम बघेल करेंगे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का लोकार्पण, तैयारियों में जुटी नगर निगम की टीम…


16/8/21,रायपुर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती यानि 20 अगस्त को राजधानीवासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इस दिन सीएम भूपेश बघेल रावण भाठा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का लोकार्पण करेगें. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट पार्किंग कॉम्प्लेक्स, एसटीपी प्लांट को भी जनता को समर्पित करेंगें. नगर निगम ने इनके लोकार्पण कार्यक्रमों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि 30 अगस्त राजीव गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहरवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम बघेल के हाथों अंतरराजीय बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट परिसर के मल्टी लेवल पार्किंग और एसटीपी प्लांट का लोकार्पण होगा. उन्होनें कहा कि यह कार्यक्रम 23 अगस्त को तय था, लेकिन राजीव गांधी की जयंती को देखते हुए इसके लोकार्पण कार्यक्रम में तब्दीली की गई.

बता दें कि अभी महाराष्ट्र से आने वाली बसें टाटीबंध चौराहे से शहर में एंट्री कर मोहबाबाजार होते हुए साइंस कॉलेज के सामने से आजाद चौक से जय स्तंभ चौक होकर पंडरी के बस स्टैंड पहुंचती है. सांइस कॉलेज के बाद से शहर का घना ट्रैफिक शुरू हो जाता है. आजाद चौक के बाद ट्रैफिक एक तरह से रेंगता है. ऐसे में बसों की एंट्री होने से स्थिति और बिगड़ जाती है. बसों का संचालन इस रोड पर बंद होने से जाम से थोड़ी राहत होगी.
इसी तरह उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाली बसें खमतराई से फाफाडीह होकर जेल रोड से होकर बस स्टैंड पहुंचती हैं. खमतराई के बाद से भी भीड़ भरी रोड चालू हो जाती है. ऐसे में बसों की एंट्री से ट्रैफिक पर दबाव बढ़ता है. फाफाडीह रोड में तो ट्रैफिक बुरी तरह से फंसता है. यहां का दबाव भी कम होगा. ओडिशा से आने वाली गाड़ियां पंडरी कपड़ा बाजार के सामने जाम में फंसती है और इन गाड़ियों के कारण भी ट्रैफिक प्रभावित होता है. इसी तरह आंध्र प्रदेश से आने वाली गाड़ियां भी घनी आबादी वाले इलाके से शहर में प्रवेश करती है.