पंडरिया: विश्व मानवाधिकार दिवस पर प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के बच्चों ने बनाई मानव शृंखला
पण्डरिया-वनांचल के शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों और समाज में मानवाधिकारों की महत्ता को उजागर करना था। बच्चों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से संदेश दिया कि हर व्यक्ति को समानता, शिक्षा, स्वतंत्रता और सम्मान का अधिकार है।.
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्रीमती लता चांदसे, सत्येंद्र नाथ प्रताप सिंह और विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवकुमार बंजारे ने बच्चों को मानवाधिकारों की अवधारणा, इसके महत्व और उनके दैनिक जीवन में इसे लागू करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों में जागरूकता बढ़ाई बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी मानवाधिकारों के प्रति प्रेरित किया।