अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर शासकीय हाई स्कूल घोंघा में निकाली गई रैली, विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर शासकीय हाई स्कूल घोंघा में निकाली गई रैली, विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कवर्धा। वनांचल क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल घोंघा में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर इको क्लब के द्वारा निबंध लेखन चित्रकला भाषण स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राएं उक्त प्रतियोगिता में सदन वार भाग लिए और ओजोन परत के संरक्षण पर विभिन्न कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों के द्वारा ग्राम में ओजोन परत की सुरक्षा के लिए रैली निकाली गई और लोगों को ओजोन परत की सुरक्षा हेतु सुझाव दिए। नारे के माध्यम से लोगों को बताया गया कि सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें हमारे लिए अत्यंत हानिकारक है मानव शरीर में इन किरणों की वजह से विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती है ओजोन परत पराबैगनी किरणों को सोख लेती है और यह किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुंचती है ओजोन परत के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है।

विद्यालय के प्राचार्य रामकुमार बघेल ने सभागार में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ओजोन परत सुरक्षा की शपथ लें और गांव में रहने वाली लोगों को साफ सफाई हेतु जागरूक करें तथा प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने हेतु बच्चों को कहा गया सभी व्याख्याताओं ने सभागार कक्ष में छात्र-छात्राओं को ओजोन परत की सुरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी दिए।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता हेमंत कुमार सोनी, राजेश कुमार साहू ,बृजेश कुमार गुप्ता ,भगवती हठीले साथ ही सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
