World
अफगानिस्तान में जाते-जाते ये ‘क्रूर’ काम करके गया अमेरिका, अपना साथ देने वालों को ‘मारा’, डॉक्यूमेंट्री में सामने आईं हैरान कर देने वाली बातें

US Afghanistan: कर्नल ने उन शरणार्थियों को भी अनुमति नहीं दी, जिनके पास अमेरिकी पासपोर्ट था, यह कहते हुए कि दस्तावेज जाली हो सकते हैं। बसों में मौजूद शरणार्थियों की जिंदगी बचाने की अंतिम कोशिश के रूप में उत्तरी कैरोलिना के सीनेटर थॉम टिलिस को फोन लगाया गया।