ChhattisgarhKabirdham

गांधी जयंती पर जिला कांग्रेस ने निकाली किसान बचाओ पदयात्रा

गांधी जयंती पर जिला कांग्रेस ने निकाली किसान बचाओ पदयात्रा

कवर्धा- शनिवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के विरुद्ध किसान बचाओ पदयात्रा एवं देश में पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती महंगाई के विरोध में पैदल यात्रा निकालकर केंद्र सरकार की विफलताओं को गांव गांव में पैदल चल कर सभाओं के माध्यम से ग्राम वासियों एवं किसानों को अवगत कराया। जिला अध्यक्ष नीलू सहित सभी कार्यकर्ताओं का ग्राम वासियों ने फूल मालाओं से पैदल यात्रियों का अभिनंदन किया।
कांग्रेसियों ने सभाओं में सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तेल चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।
सभी कार्यकर्ताओं ने डीजे बजा कर ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उनके ग्राम में सभा के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी एवं कुरीतियों के बारे में बताया।
उन्होंने ग्राम कोयलारी से पदयात्रा का शुरुआत कर सईहामालगी समनापुर भटरूसे पथर्री कनझेटी कुआंमालगी कनझेटा मोहतरा कारीमाटी भगतपुर पीपरमाटी होते हुए जंगलपुर में सभा कर कार्यक्रम का समापन किया।
जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है इसीलिए उन्होंने तीन काले कृषि कानून बिल लॉकर किसानों को उद्योग पतियों के गुलाम बनाने का काम कर रहा है साथ ही देश में खाद्य सामग्रियों डीजल पेट्रोल एवं गैस सहित अनेक दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दाम में वृद्धि कर देश की जनता को भूखमरी पर विवश कर दिया है केंद्र की मोदी (भाजपा) सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी किया है वे किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके पूरा ना कर सके और उनके विरुद्ध में तीन कृषि कारणों बिल थोपने का प्रयास कर रहे हैं जिसके विरोध में दिल्ली में देश के हजारों किसान खड़े हैं एवं डेरा धरना दे रहे हैं फिर भी केंद्र की सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही और धरना कर रहे किसानों के ऊपर तरह-तरह के अत्याचार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर रही करीब 600 किसान धरना देते हुए शहीद हो चुके हैं और अभी लगातार कृषि कानून बिल वापस लेने हेतु दबाव बनाते हुए दिल्ली को घेरे हुए हैं लेकिन अपने सत्ता के चूर में मस्त भाजपा की सरकार किसानों की मांग को नजरअंदाज करते हुए वह लगातार जन विरोधी कानूनों को जनता के सर पर तो फिर जा रही है। लगातार देश में महंगाई अपने चरम पर है यहां पेट्रोल डीजल ₹100 से भी ऊपर और खाद्य एवं रसोई गैस का दाम आसमान छू रहा है केंद्र की मोदी सरकार एक असफल सरकार साबित हुई है इसीलिए हम उनसे मांग करते हैं की नैतिकता के नाम पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा हम लगातार जिस तरह महात्मा गांधी जी की तरह दांडी यात्रा के माध्यम से ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ कर उनको देश से खदेड़ दिए थे उसी तरह किसान बचाओ पदयात्रा के माध्यम से लगातार छत्तीसगढ़ के किसानों को जागरूक करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ खड़ा कर देंगे और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक वह इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ करना फेंक दे

उक्त पदयात्रा में जिला कांग्रेस की नीति कबीरधाम के जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव नेताराम जंघेल जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगोत्री योगी योग आयोग के सदस्य गणेश नाथ योगी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश केसरवानी जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव एवं चोवा साहू ब्लॉक होरी साहू अध्यक्ष उत्तरा चंद्राकर सुमिरन सिंह धुर्वे रामचरण पटेल सेक्टर प्रभारी होरी लाल सिंगरौल भगवान सिंह ठाकुर जिला सचिव जलेश्वर राजपूत मोहन अग्रवाल रमाकांत शुक्ला टीकम शर्मा मनीष चंद्रवंशी गोपाल चंद्रवंशी नीरज चंद्रवंशी संजय चंद्रवंशी शरद बांगली व्यास चंद्राकर समीर मोहम्मद अमित चंद्रवंशी अजीत चंद्रवंशी कपिल श्रीवास अजीत साहू अजय चंद्रवंशी शिवेंद्र चंद्राकर होमश चंद्राकर प्रकाश चंद्रवंशी नैन दास सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण किसान मजदूर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page