छत्तीसगढ़: सुशासन के एक वर्ष पूरे होने पर केशलीगोड़ान प्राथमिक शाला में क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया – छत्तीसगढ़ में सुशासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में एक विशेष क्विज़ प्रतियोगिता स्मार्टफोन टीवी के माध्यम से आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था।
प्रतियोगिता में शाला के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से छत्तीसगढ़ के इतिहास, संस्कृति, और शासन से जुड़े प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप पेन देकर सम्मानित किया गया।
शाला प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे तथा शिक्षक श्रीमती लता चांदसे, सत्येंद्रनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं।
सुशासन के इस एक वर्ष को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, और विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।