ChhattisgarhKabirdham

आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पदाधिकारी बनने पर लक्ष्मण राजपूत को देश प्रदेश जिला गांव के लोगों ने दी बधाइयां

आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पदाधिकारी बनने पर लक्ष्मण राजपूत को देश प्रदेश जिला गांव के लोगों ने दी बधाइयां

छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत विधानसभा नवागढ़ के ग्राम पंचायत बुंन्देला से आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पदाधिकारी बनने पर लक्ष्मण राजपूत जी को देश प्रदेश जिला गांव से बधाइयां आ रहे हैं लक्ष्मण राजपूत जी ने कहा कि आज बहुत ही खुशी की बात है आदरणीय संस्थापक महोदय चेयरमैन मनोज त्यागी जी का आशीर्वाद से मुझे देश हित के लिए सेवा करने का अवसर मिला है सभी पत्रकार साथियों का सहयोगी मित्र के रूप में कार्य चल रहा था मेरा मैंने कई पत्रकार साथी का मुसीबत में सहयोग किया है और करता रहुंगा जब अच्छा कार्य करते हुए एक बहुत बड़ा स्थान मिल जाए तो एक जिम्मेदारी मिलता है पद के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पदाधिकारी आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा समिति का बनाया गया है।

मुझे जिससे और कार्य कर संकू और नया नाम नया पद संभालने की जो जिम्मेदारी मिला है जिसके के लिए सभी पदाधिकारी आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा समिति का बहुत बहुत धन्यवाद आभार करता हूँ और बधाई के रूप में जो मुझे आशीर्वाद प्यार मिला है आप सभी से तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद आभार आज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का पद मिला है मेरा अच्छा कार्य आचरण व्यवहार और बहुत बड़ी बात यह है कि मैं अपने गांव की पावन धरती पर जन्म लिया हुं बुंन्देला में जहां चारों तरफ खुशीयां ही खुशीयां छाई हुई हैं बुंन्देला का सबसे लाडला बेटा हुं जो हर किसी के जुंबान में मेरा ही नाम बसा है मेरा मान सम्मान आदर है यहां के बुजुर्ग सियान आदरणीय श्री पिता जी विजय कुमार श्री रामखेलावन राजपूत लोधी समाज प्रधान बुंन्देला इनके संस्कार हमारे रोम रोम में बसा है इसलिए देश विदेश में मान सम्मान कमाए रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है।

साथ ही जिला गांव का भी एक और है जिससे परिचय करा रहे हैं आप सभी को मेरा गर्व मान सम्मान आदर अच्छा समय में सही दिशा राह दिखाने वाले आदरणीय श्री चाचा जी डॉ. कमल राजपूत बुंन्देला से इनके ही मार्ग दर्शन पाकर आज जो सफलता मिला है देश दुनिया में नाम कमाया है इसी की आशीर्वाद से हुआ है क्यों मुझे हर संकट की घड़ी में सही विचार दिशा निर्देश दिए हैं आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान किए हैं भगवान की आशीर्वाद तो होती हैं लेकिन जब अकेले हो जाए तो उस वक्त जो सहारा देते है अच्छा विचार दिशा निर्देश बताए तो वहीं जीवन की पहला गुरू बन जाता है जिसके कारण कोई कार्य में सफलता मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page