कबीरधाम जिले के वनांचल रेंगाखार कला रेंज अंतर्गत रेंगाखार कला मुख्यालय लागिंग हाल परिसर में 23-06-2021 को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहनयोजना जो कि माननीय वन मंत्री मोहम्मदअकबर का विधानसभा क्षेत्र है में कार्यशाला आयोजित वन विभाग कबीरधाम द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथी प्रभाती मरकाम(जनपद बोड़ला अध्यक्ष प्रतिनिधि) ,विशिष्ट अतिथी श्री जाग्रत दास मानिकपुरी खारा सरपंच प्रतिनिधि ,विशिष्ट अतिथी गजराज सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हंसराम धुर्वे ,समस्त वन प्रबंधन समिती अध्यक्ष गण एवं क्षेत्रीय समस्त किसान एवं पर्यावरण प्रेमीजन तथा विभागिय अधिकारियों -उपवनमंडलाधिकारी ,रेंजर, डिप्टी रेंजर, बीटगार्ड एवं स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया उद्बोधन में प्रभाती मरकाम जी एवं श्री जागृतदास मानिकपुरी जी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस भूपेशबघेलसरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी देकर सभा को संबोधित किए योजनाओं का सफल संचालन और परिपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है जो पर्यावरण की दृष्टि से कारगर साबित हो रही है।
गंडई :डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला भाजपा राजनांदगांव द्वारा भारतीय जनता पार्टी मंडल गण्डई में कार्यक्रम किया । विक्रांत सिंह ( उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव) घम्मन साहु ( जिला पंचायत राजनांदगांव […]