ChhattisgarhKabirdham
बिपतरा में ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया

बिपतरा में ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया
AP न्यूज़ कवर्धा
आज राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में छत्तीगढ़ी ओलंपिक खेल कबड्डी,रस्साखींच,कुर्सी दौड़ का मुकाबला हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के सरपंच श्रीमति नीलू तिवारी ,उपसरपंच श्रीमति शिमला चंद्राकर जी,सरपंच प्रतिनिधि रुद्रशरण तिवारी जी,जिला महासचिव व्यास चंद्राकर जी,दीपक मानिकपुरी जी,पारस योगी जी,विनोद चंद्राकर, प्रकाश मानिकपुरी जी, पंचायत सचिव लक्षमण साहू ,रोजगार सहायक भानु कारुणिक जी व् समस्त ग्रामवाशी शामिल हुए।