हे भगवान, तेरी लीला अपरंपार…..कटीली राहों के बीच बाबा के सर होगा CM का ताज


रायपुर, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव राजा महाराजा के घर में पैदा हुए और उस समय तोपों की सलामी के साथ खुशियां मनाई गई, बाबा अपनी सरल, सहज,शालीन, मृदुभाषी और ईमानदार छवि होने की वजह से कांग्रेस पार्टी के कुछ अहंकारी और भ्रष्टाचारी साथियों के द्वारा कभी-कभी झूठे आरोपों का भी सामना करना पड़ जाता है लेकिन भगवान की लीला देखिए ऊपर वाला अच्छे लोगों के साथ अच्छा जरूर करता है, दिल्ली में आज जब बाबा के सर सीएम का ताज पहनाने की घोषणा होने वाली है तो उन्हें लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर उन्हें चाहने वाले छत्तीसगढ़ के मंत्री और 50 से अधिक की संख्या में विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है,इसके अलावा कई दर्जन छत्तीसगढ़ के गणमान्य नागरिक भी दिल्ली में मौजूद है, टी एस बाबा तो ऊपर से ही अपना भाग्य राजा के रूप में लिखा कर आए हुए हैं इसलिए इनका मुख्यमंत्री के रूप में राज्याभिषेक तो होना ही है, इसी को कहते है कि है भगवान, तेरी लीला अपरंपार…..