शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में मनाया गया राजभाषा हिंदी दिवस

शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में मनाया गया राजभाषा हिंदी दिवस

कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द , संकुल- सोनपुरी में आज 14 सितम्बर को राजभाषा हिंदी दिवस के रूप मनाया गया।
शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने हिंदी के इतिहास और राज भाषा बनाये जाने के संबंध में बताया की 14 सितम्बर 1949 को भारत की अभिकरिक भाषा घोषित किया गया था। हिंदी भाषा को प्रशारित करने के लिए 1953 हिंदी दिवस मनाया जाने लगा, भारत मे 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग हिंदी बोलते है और संविधान की धारा 343 (1) में हिंदी और देव नागरी लिपि भारतीय संघ की राज भाषा है।
14 सितंबर को हिंदी के महान साहित्यकार राजेंद्र सिंह का जन्मदिन भी है. इसलिए इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी को विशेष दर्जा दिलवाने में गोविंद दस, हजारीप्रसाद द्विवेदी, काका कालेलकर और मैथिलीशरण गुप्त का अहम योगदान रहा है. साल 1918 में महात्मा गांधी ने एक हिंदी साहित्य सम्मेलन के दौरान हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कहा था. इस अवसर पर शाला के बच्चों द्वारा श्रुतलेखन कराया गया।