कबीरधाम जिला पंचायत में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से अधिकारी-कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण

कबीरधाम जिला पंचायत में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से अधिकारी-कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण
योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और गुणात्मक सुधार के लिए प्रशिक्षण कारगार
कवर्धा, 06 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ राज्य में, विभागों की विभिन्न योजनाओं में मजदूर तथा सामग्री के भुगतान और योजना को सुचारू, सुनियोजित और समयबद्ध तरीके से संचालित करने के लिए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पी.एफ.एम.एस.(पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) राज्य निदेशालय, रायपुर की टीम के द्वारा मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव और वन एवं जलवायु परिवर्तन, विधि एवं विधायी, परिवहन तथा पर्यावरण एवं आवास मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मंशानुसार जिला कबीरधाम के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं में मजदूर तथा सामग्री के भुगतान और योजना को सुचारू, सुनियोजित एवं समयबद्ध तरीके से संचालित करने के लिए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली {पी.एफ.एम.एस.(पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम)} राज्य निदेशालय, रायपुर की टीम के द्वारा मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण दिया गया।
सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली, राज्य निदेशालय, रायपुर की टीम ने आज शुक्रवार को जिला पंचायत कबीरधाम के अधिकारी और कर्मचारियों को एक्सपेंडिचर, एडवांस एंड ट्रांसफर मॉड्यूल (ई.ए.टी.) पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में जिला पंचायत के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रम अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रोग्रामर और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का इस प्रशिक्षण का अनुभव बहुत अच्छा बताया तथा उनको सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली, राज्य निदेशालय, रायपुर की टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिए जाने की सराहना की गई। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और गुणात्मक सुधार के लिए प्रशिक्षण कारगार बताया जा रहा है।
सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका- सीईओ श्री विजय दयाराम
जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के. का मानना है कि यह यह प्रशिक्षण उनके विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और विभिन्न योजनाओं का लाभ वनांचल के हितग्राहियों तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा। आगे भी आवश्यकता पड़ने पर सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली, राज्य निदेशालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उनकी टीम से प्रशिक्षण देने क्व लिए अनुरोध जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा किया जाएगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली वाली योजनाएं
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम (मनरेगा),
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली वाली योजनाएं
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना,राष्ट्रीय परिवार लाभार्थी योजना शामिल है।