ChhattisgarhKabirdham
2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता दिवस के रूप मनाया

2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता दिवस के रूप मनाया

पंडरिया :- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में जो की स्वक्षता दिवस के रूप मनाया जाता जिसका नारा “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” जिसमे हमे यह प्रेणना मिलता है की हम किस तरह से अपने आस पास और अपने घर आदि को स्वच्छ रखे जिससे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहे और हम बीमार ना हो तो इसी के अवसर पर “लाइवलीहुड कालेज महाराजपुर कवर्धा” कवर्धा में कालेज परिसर को साफ सफाई किया गया जिसमे कालेज के एपीओ दिवाकर दिवेदी, मनोहर जयसवाल,रूपेश, चौधरी, रूपेश चंद्रवंशी सर विकास पाल, सुष्मिता मेम रोहित ,भरत,छात्र गण शशांक शर्मा, अश्वन, कमल, नंदलाल, मानने लाल, ब्रह्मा, मुकेश, छात्रा कीर्ति, भोजेस्वरी, प्रियंका आदि उपस्थित रहे