राष्ट्रीय जनगणना में होना चाहिए, अन्य पिछड़े वर्ग की गिनती। राजनांदगांव में हुआ ओबीसी महासभा का संभाग स्तरीय सम्मेलन – राजनांदगांव :


राष्ट्रीय जनगणना में होना चाहिए, अन्य पिछड़े वर्ग की गिनती। राजनांदगांव में हुआ ओबीसी महासभा का संभाग स्तरीय सम्मेलन – राजनांदगांव :

अन्य पिछड़े वर्ग, एक चिंतन – चुनौतियां और संभावनाएं. इस विषय पर संभाग स्तरीय सम्मेलन, ओबीसी महासभा दुर्ग संभाग के तत्वावधान में राजनांदगांव के जिला साहू सदन में आयोजित की गई. जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय जनगणना में अन्य पिछड़े वर्गों की गिनती की मांग और ओबीसी समुदाय को मजबूत बनाने के सभी विकल्पों पर उद्बोधन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरीश राज राष्ट्रीय अध्यक्ष आमजन अधिकार मंच, अध्यक्षता श्री राधेश्याम जी प्रदेश प्रमुख ओबीसी महासभा रहे. विशिष्ट अतिथियों में दीपक सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष सिन्हा समाज, खिलेश्वर पाल जी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गडरिया समाज, विनोद सेन प्रदेश अध्यक्ष सेन समाज, पिछड़े वर्ग समाज राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष गण एड. कमल किशोर साहू जी रजभान लोधी जी, हेमलाल कुंभकार जी, रामनाथ निर्मलकर, डॉ खोमन दास मानिकपुरी, नासिर मेमन अन्य अतिथि चंद्रजीत देवांगन यु मो ओबीसी महासभा, एजाज उर रहमान, अकरम कुरैशी, जितेंद्र पटेल सामाजिक कार्यकर्ता, टी आर साहू पंजीयक दुर्ग रहे.

समारोह में प्रदेश, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग के पदाधिकारीगण मौजूद रहे. अच्छी खासी संख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग के साहू, लोधी, देवांगन, यादव, सिन्हा, कुर्मी, पटेल, निषाद, निर्मलकर, कुम्हार, नाई, गडरिया, पनिका, लोहार, मुस्लिम पिछड़ा, कसेर, सोनकर, लारिया, सोनी, रजवाड़े आदि समाज के प्रतिनिधि सदस्य, बुद्धिजीवी, कर्मचारीगण, छात्र, महिला वर्ग और पूरे कार्यक्रम में लगभग 500 की संख्या में लोग शामिल हुये.

कार्यक्रम का शुभांरभ रानू निषाद द्वारा राज्यगीत गाकर किया गया. अतिथियों के साथ ही कार्यक्रम को सी डी जंघेल ने कैरियर पर अवसर, नारायण साहू ने वर्ग संघर्ष का इतिहास, टिकेंद्र साहू ने क्रीमीलेयर असंवैधानिक, प्रो सुचित्रा साहू ने ओबीसी और प्रतिनिधित्व में कमी, जेएनयू छात्रा सृष्टि ने मंडल कमीशन जरूरी क्यों, विप्लव ने पिछड़े नेताओं की गैरजिम्मेदाराना भूमिका, संविधानिक अधिकार और अन्य पिछड़े वर्ग के जरूरी विषयों पर बात रखी. बताया गया कि पिछड़े वर्ग के जागरण के लिए इस कार्यक्रम में कोई 10 रुपये दिए किसी ने दस हजार, पूरी तैयारी और पूरा कार्यक्रम क्राउड फंडिंग (जन-सहयोग) से हो रहा है, यह विशेष बात है कि अन्य वर्गों की तरह, सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए ओबीसी अब सहायता देना सीख रहा है.

कार्यक्रम, अन्य पिछड़े वर्ग विकास के विभिन्न आयाम – थीम पर आयोजित थी, जिसमे जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, कर्मचारियों, पत्रकारों, कलाकारों का अन्य पिछड़ा वर्ग हित में सहयोग के लिए सम्मान-पत्र दिया गया और निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम का संयोजन संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू, महासचिव महेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष एड महेंद्र वर्मा महासचिव शेखू वर्मा, उपाध्यक्ष खिलेश्वर पाल और डॉ भोलाराम किया था. और सम्मेलन में शामिल होने और सहयोग करने के लिए सबका आभार व्यक्त किया गया.