ओबीसी महासभा कर रही है, 27 सितंबर भारत बंद और किसान आंदोलन का समर्थन

ओबीसी महासभा कर रही है, 27 सितंबर भारत बंद और किसान आंदोलन का समर्थन

दुर्ग : संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के आह्वान पर 27 सितंबर 2021 सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय बंद को ओबीसी महासभा दुर्ग संभाग द्वारा समर्थन दिया जाएगा। ओबीसी महासभा दुर्ग संभाग के अध्यक्ष विप्लव साहू और महासचिव महेंद्र कुमार ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।
किसान तथा जनविरोधी तीन कानूनों की वापसी, समर्थन मूल्य गारंटी तथा कांट्रेक्ट खेती से किसानों को बचाने के मांग का समर्थन किया जाएगा।

देश भर के तमाम किसान संगठन, मजदूर सगठन, जन संगठन, बुद्धिजीवी वर्ग तथा आम वर्ग द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में ओबीसी महासभा भी देश और किसानों के प्रति अपना कर्तव्य और जिम्मेदारी समझते हुए इस आवश्यक और पवित्र आंदोलन में समर्थन और सहभागिता प्रदर्शित करेगी।

आंदोलन को समर्थन देते हुए ओबीसी महासभा के जिम्मेदार प्रतिनिधि विप्लव साहू, महेंद्र कुमार, डॉ आई डी आशिया, भोला राम, शिवम सिन्हा, हेमलाल आदि साथीगण किसान आंदोलन को समर्थन देने गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली गए हुए थे।

27 सितम्बर सोमवार को किसान मोर्चा द्वारा राजनांदगांव जिले के सभी नौ ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन-भाषण करते हुए केंद्र सरकार और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रातः काल विद्यालयींन योग सत्र मे विद्यार्थियों ने सीखे योग के गुण

प्रातः काल विद्यालयींन योग सत्र मे विद्यार्थियों ने सीखे योग के गुण शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के विद्यार्थियों ने शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विशेष योगासन सीखें। योग सत्र कें पूर्व विद्या की देवी सरस्वती जी की आरती किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन के […]

You May Like

You cannot copy content of this page